अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक नाबालिग ग्राहक ने दुकान संचालक की बहन को ‘टूरी’ कह दिया. जिस पर दुकान संचालक ने उसको सबके सामने थप्पड़ मार दिया. जिससे आहत होकर नाबालिग ने आत्महत्या कर ली. इस मामले में पुलिस ने दुकान संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है.

बता दें कि यह मामला ब्यौहारी थाना क्षेत्र के सनौसी गांव का है. बताया जा रहा है कि 17 साल का नाबालिग किराना दुकान कुछ सामान लेने गया था. जहां दुकान संचालक पुष्पराज की बहन काउंटर पर बैठी थी. जिसे नाबालिग ने छत्तीसगढ़ी भाषा में ‘टूरी’ (लड़की) से संबोधित कर कहा कि ‘ऐ टोरिया सामान दो’.

इसे भी पढ़ें- ‘खाकी’ की गुंडई : सरपंच ने SI पर लगाया मारपीट का आरोप, कहा- मुझे धक्का मारकर भगाया, अब कर रहे ये मांग

पुष्पराज को बहन को टोरिया कहना उसे नागवारा गुजरा और उसने सबके सामने नाबालिग को दो-तीन तमाचा जड़ दिया. इससे आहत होकर नाबालिग ने घर पर सुसाइड कर लिया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया. वहीं पुलिस ने पुष्पराज के खिलाफ धारा 107 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- दुल्हन खरीदने UP से MP पहुंचा युवक: एग्रीमेंट कर ले जाना चाह रहा था घर, लड़की नहीं मिलने पर मायूस होकर लौटा गांव

इस मामले में एडिशनल एसपी अभिषेक दिवान का कहना है किराना दुकान समाना लेने गया युवक दुकान बैठी युवती को टोरिया शब्द से संबोधित किया. जो कि उसके भाई को नागवारा गुजरा और वह सबके सामने युवक की पिटाई कर दी. जिससे क्षुब्ध होकर युवक ने सुसाइट कर लिया था. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m