कमल वर्मा, ग्वालियर। पैसे लेनदेन को लेकर एक परिचित युवक ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर जीजा साले को गोली मार दी। गोली लगने से जीजा साले गंभीर रूप से घायल हो गए और घटना के बाद बदमाश युवक मौके से फरार हो गए। घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी है।

अजीत और उसके साथियों ने गोलियां चला दी

दरअसल ग्वालियर के बिजौली थाना क्षेत्र बड़ा गांव स्थित हंसराज होटल पर रतवाई गांव के रहने वाले रविंद्र राणा किसानी के साथ ट्रांसपोर्टर का काम भी करते हैं। रविन्द्र राणा और अजीत राणा में पैसे का लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार रात रविन्द्र सियावरी गांव के रहने वाले साले राहुल जाट और प्रदीप जाट के साथ बैठे हुए थे। तभी रविंद्र के मोबाइल पर दुहिया गांव के रहने वाले जनपद सदस्य अजीत राणा का फोन आया और वहां उसे फोन पर गाली गलौज करने लगा।

जीजा साले गोली लगने से घायल

फिर वहां रविंद्र से मिलने के लिए हंसराज होटल पर अपने तीन साथियों के साथ जा पहुंचा। जहां रविंद्र को अजीत ने बातचीत करने के लिए होटल से बाहर बुलाया। जब रविंद्र अजीत से बातचीत करने के लिए बाहर पहुंचा तो दोनों के बीच विवाद होने लगा और वहां एक दूसरे की मारपीट करने लगे। तभी अजीत और उसके साथियों ने गोलियां चला दी। एक गोली रविंद्र के पैर से पेट को चीरते हुए बाहर निकल गई तभी दूसरी गोली उस पर चलाई तो रविंद्र का साला राहुल जाट उसके आगे आ गया तो वहां गोली उसके कंधे पर जा लगी और दोनों जीजा साले गोली लगने से घायल हो गए।

दूसरा साला प्रदीप बाल बाल बच गया

वहां मौजूद दूसरा साला प्रदीप बाल बाल बच गया। गोली चलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना को लेकर जांच पड़ताल की और सीसीटीवी कैमरों को खंगाला रही हैं। फिलहाल पुलिस ने घायलों के बयान के आधार पर आरोपी अजीत और उसके तीन अन्य साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाई शुरू कर दी है।

MP Morning News: CM डॉ. मोहन यादव का महाराष्ट्र दौरा, नशे को लेकर MP पुलिस का बड़ा एक्शन, पचमढ़ी में 7.8 डिग्री हुआ तापमान

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m