सतीश दुबे, डबरा। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के कारण आये सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों में असमय लोगों की मौतें भी हो रही है। ताजा मामला ग्वालियर जिले के डबरा का है जहां एक हादसे में बाइक सवार देवर भाभी की मौत हो गई है।

Read More: बड़ा हादसाः अनियंत्रित होकर खेत में पलटा ट्रैक्टर, दबने से चालक की मौत

दरअसल घटना गिजौर्रा थाना क्षेत्र की है। अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार देवर भाभी की दर्दनाक मौत हो गई। बाइक पर सवार होकर देवर और भाभी शादी समारोह से अपने गांव किरोल जा रहे थे।हादसे के बाद दोनों को गंभीर हालत में सिविल हॉस्पिटल डबरा ले जाया गया। देवर कन्हैया लाल बघेल की डबरा में इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं उनकी भाभी ममता बघेल ने ग्वालियर ले जाते समय रस्ते में दम तोड़ दिया। हादसा देवगढ़ और कीरोल गांव के बीच रस्ते में हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।

India pakistan war: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, बोले- बातों के भूत कैसे मानते हैं समझदार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H