शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायक हनी सिंह बघेल का पारिवारिक विवाद खुलकर सामने आ गया है। मामले की शिकायत थाने तक पहुंच गई है। वहीं विधायक ने भाई की पत्नी के सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।
दरअसल विधायक हनी सिंह बघेल के भाई की पत्नी कामिया सिंह ने उन पर संपत्ति से बेदखल करने और पति को जबरन नशामुक्ति केंद्र भेजने का आरोप लगाया है। कहा कि-खानदान की सारी संपत्ति पर हनी सिंह बघेल ने कब्जा कर रखा है।पिछले 2 महीने से किसी तरह का खर्च के लिए पैसा नहीं दिया है। मेरे पति देवेंद्र सिंह बघेल को नशामुक्ति केंद्र में जबरन भेजा गया है। मेरे पति से मुलाकात नहीं करवाई जा रही है। मेरे पति पर दबाव बनाकर वीडियो बनवाया गया है।
झूठ बोलकर मुझसे शादी करवाई
कामिया सिंह ने सवाल उठाया है कि अगर उन पर किसी तरीके का दबाव नहीं है तो मुझसे क्यों मुलाकात नहीं करवाई जा रही है। पति के गुम होने का पुलिस को आवेदन दिया है। बघेल परिवार ने मिलकर मुझे मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी है। उन्होंने कई वीडियो जारी किए है। वीडियो में भी सड़क पर बेसबॉल के डंडे से हनी सिंह बघेल का भाई डराता नजर आया है। कामिया के घर पर भी पहुंच कर धमकी देने का वीडियो सामने आया है। कहा कि- मेरी दो बेटियां है उनके जीवन का क्या होगा इसकी लड़ाई लड़ रही हूं। मेरी दो बेटियों का हक मुझे मिलना चाहिए। झूठ बोलकर मुझसे शादी करवाई गई थी। मेरे पति शुरू से नशे के आदी है। हनी बघेल ने हमेशा मेरे साथ बुरा बर्ताव किया है।
संपत्ति का बंटवारा हो चुका
लल्लूराम डॉट काम से फोन पर बातचीत करते हुए हनी सिंह बघेल ने अपने ऊपर जो भी आरोप लगे हैं उसे निराधार बताया है। खर्च के लिए पैसे नहीं देने पर कहा कि हमारे पास बैंक के सारे स्टेटमेंट है। हम लगातार उन्हें पैसे देते हैं लेकिन अब परेशान हो चुके हैं। हमारे घर में संपत्ति का कोई भी विवाद नहीं है हमारे घर में संपत्ति का बंटवारा हो चुका है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें