सुजान उइके, अमरवाड़ा (छिंदवाड़ा)। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में युवक की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। बदमाशों ने देर रात घर का दरवाजा खटखटाया और दरवाजा खुलते ही युवक को गुप्ती मार कर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद बदमाश वहां से भाग निकले।
जैसे ही दरवाजा खोला पेट में गुप्ती मार दी
दरअसल मामा अमरवाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम छुई का है। युवक करन उर्फ रंजीत पिता जीतलाल भारती उम्र 26 वर्ष अपने परिजनों के साथ सो गया था, तभी आधी रात में बीच घर का दरवाजा किसी अज्ञात व्यक्ति ने खटखटाया, जैसे ही दरवाजा खोला तो बदमाश ने उसके पेट में गुप्ती मार दी, जो पेट के आर पार हो गई। जब तक परिजन दरवाजे तक आए तो रंजीत की स्थिति नाजुक हो गई थी और वह गिर पड़ा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हड़ताल का मामला पहुंचा हाइकोर्टः तहसीलदारों और पटवारियों की हड़ताल को दी गई चुनौती
पड़ोसी पर हत्या की आशंका
परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल अमरवाड़ा पुलिस को दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छिंदवाड़ा से एसएफएल की टीम के साथ एसडीओपी कल्याणी बड़खडे, नगर निरीक्षक राजेंद्र धुर्वे घटनास्थल पहुंचे। मृतक परिवार का इकलौता पुत्र था। परिजनों ने आशंका जाहिर की है कि उनका गांव के रहने वाले एक पड़ोसी से विवाद था और उन्हीं के द्वारा हत्या को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें