अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश में मासूम बच्चियों, युवतियों और महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है, आए दिन प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में महिलाएं हैवानियत का शिकार हो रही है। ताजा मामला सतना जिले से सामने आया है, जहां घर के बाहर खेल रही ढाई साल की बच्ची के साथ पड़ोस में रहने वाले युवक ने दुष्कर्म किया। वहीं वारदात को अंजाम देकर आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। 

READ MORE: ट्रेन में किन्नरों का आतंकः पैसा नहीं देने पर चलती ट्रेन में युवक की पीट- पीटकर हत्या कर दी, वीडियो वायरल

घर के बाहर खेल रही थी मासूम 

जानकारी के मुताबिक घटना सतना के कोलगवां थाना क्षेत्र के पीएम आवास कालोनी की है। जहां घर के बाहर खेल रही मासूम को पड़ोस में रहने वाला 35 वर्षीय आकाश सोनी बहला फुसलाकर अपने घर ले गया। फिर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। मासूम खून से लथपथ हालत में आरोपी के घर से बरामद हुई। 

READ MORE: रेत माफियाओं का आतंक: वन विभाग की टीम पर किया हमला, छीनकर ले गए जब्त किया ट्रैक्टर   

आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

घटना के बाद बच्ची के परिजन मासूम को लेकर अस्पताल पहुंचे और उसके बाद थाने में आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।मामले में सीएसपी महेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी आकाश सोनी के खिलाफ बीएनएस की धारा 65(2), पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H