मुकेश मेहता/विजेंद्र राणा, बुधनी। मध्य प्रदेश की बुधनी विधानसभा चुनाव के लिए 13 तारीख को मतदान होने हैं। चुनाव प्रचार आज शाम 6 बजे से थम चुका है। लेकिन उससे पहले भाजपा प्रत्याशी के बेटे पर फर्जी वोट डालने की योजना बनाने और ढाबा संचालक को धमकी देने के गंभीर आरोप लगे हैं।

ढाबा संचालक के परिवार को उठवाने धमकी देने के आरोप

कांग्रेस ने थाने में शिकायत की है कि रमाकांत भार्गव के बेटे विनय भार्गव ने धमकी दी है कि अगर उन्हें फर्जी वोट नहीं डालने दिया तो वह ढाबा संचालक के परिवार को उठवा देगा। वहीं, इस मामले भी बाहरी लोगों पर अराजकता फैलाने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

ढाबा संचालक से बातचीत का वीडियो वायरल

दरअसल, बुधनी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव के बेटे विनय भार्गव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक ढाबा संचालक से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। जिसके बाद कांग्रेस ने आरोप लगाया कि उन्होंने शाहगंज के कांग्रेस कार्यकर्ता और ढाबा मालिक अभिषेक गौर को पोलिंग पर बैठने की और 200 वोट फर्जी डालने की धमकी दी है।

‘फर्जी वोट डालने से रोकने पर दी धमकी’

जब युवक ने इससे इनकार कर दिया तो प्रत्याशी पुत्र ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि तो हम डाल देंगे, आप क्या कर लोगे। हालांकि, वीडियो में आमने-सामने बैठकर सामान्य बात करते हुए देखा जा रहा है।

शाहगंज थाने में दिया आवेदन

इस मामले के बाद कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए शाहगंज थाने में आवेदन दिया है। उनका आरोप है कि विनय भार्गव ढाबा संचालक को धमकाया कि अगर वह उन्हें वोट डालने नहीं देगा तो वो उसके परिवार को उठवा देगा। वहीं, भाजपा ने भी आवेदन दिया है कि कांग्रेस बाहरी लोगों को ला कर अराजकता फैला रही है। इस मामले में बुधनी SDOP शशांक गुर्जर ने बताया कि दोनों तरफ से आवेदन प्राप्त हुए हैं। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। 

निर्वाचन अधिकारी ने जांच के बाद कार्रवाई की कही बात

बुधनी विधानसभा निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार तोमर ने बताया कि मामले की जानकारी मुझे भी लगी है। मैं निर्वाचन के कार्य में व्यस्त था, इसलिए एसडीओपी को भेजा है। वह मामले की जांच कर रहे हैं। जैसे ही मामले की जांच पूरी होगी, नियमानुसार कार्रवाई करेंगे। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m