मुकेश मेहता, बुधनी। मध्य प्रदेश में बुधनी उपचुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई। बीजेपी और कांग्रेस के नेता अपने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को जीत का मूल मंत्र देने में जुटे गए हैं। इसी कड़ी में PCC चीफ जीतू पटवारी रविवार को बुधनी के शाहगंज पहुंचे। जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उपचुनाव को जीतने के लिए जरूरी बिंदुओ पर चर्चा की और जीत का मंत्र दिया।

मीडिया से बातचीत करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि बुधनी विधानसभा कांग्रेस का गढ़ है। बीच में शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री बनने पर वोटरों का उनकी तरफ हो गया था। लेकिन यहां कांग्रेस की आईडियोलॉजी मजबूत और अच्छी है। कार्यकर्ताओं में यह आशा जगे कि यह हमारी विधानसभा हम वापस ले ले।

PM Modi ने ‘मन की बात’ में की झाबुआ के सफाई कर्मियों की तारीफ: वेस्ट मटेरियल से आर्ट वर्क को बताया अद्भुत, सीएम मोहन ने जताया आभार

पीसीसी चीफ ने आगे कहा कि इसके लिए जितने भी जरूरी कदम हमें उठाने पड़ेंगे वह सारे जरूरी कदम हम उठाएंगे। लेकिन हर हाल में बुधनी विधानसभा सीट को कांग्रेस पार्टी की झोली में जीत कर डालेंगे। पुरानी बाते भूल जाए और जो आने वाला है, उस पर ध्यान केंद्रित करें।

दतिया पहुंचे जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल: पूर्व गृहमंत्री ने किया स्वागत, मां बगलामुखी माता के दर्शन करेंगे मनोज सिन्हा

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m