
मुकेश मेहता, बुधनी (सीहोर). मध्य प्रदेश में अवैध तरीके से शराब बिक्री का कारोबार लगातार बढ़ते जा रहा है. बुधनी विधानसभा में भी यह गोरखधंधा चल रहा है. कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताल का आरोप है कि प्रशासन की शह पर शराब अवैध तरीके से बेची जा रही है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि बुधनी विधानसभा में नर्मदा तट के किनारे अवैध शराब का कारोबार जमकर फल-फूल रहा है. क्या देसी और क्या विदेशी. सब कुछ बनाया और बेचा जा रहा है. शहर में गली-मोहल्ले में खुलेआम अवैध शराब का कारोबार हो रहा है. जिसके कारण युवा, महिलाएं और सभी परेशान हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणा की थी कि नर्मदा तट से 5 किलोमीटर दूरी के अंदर कोई शराब की दुकान नहीं होगी. न ही शराब की बिक्री होगी.
इसे भी पढ़ें- मां की लापरवाही से बुझ गया घर का चिराग: ध्यान भटकते ही हाइवे पर पहुंचा 3 साल का मासूम, पलक झपकते ही एंबुलेंस ने रौंदा, Video देख कांप उठेगी रूह
उन्होंने कहा कि उनकी यह घोषणा कागजी कार्रवाई तक ही सीमित रह गई और नियम कानून को ताक पर रखकर धड़ल्ले से शराब बेची जा रही है. इसे लेकर कांग्रेस आंदोलन करेगी. अवैध शराब बिक्री के खिलाफ जन अभियान चलाएगी. इधर, बुधनी पुलिस ने भी यह माना कि अवैध शराब पर कार्रवाई हुई है. इसका मतलब साफ है कि बुधनी में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है. वहीं बुधनी एसडीओपी रवि शर्मा ने का कहना है कि सूचना मिलने पर लगातार कार्रवाई की जा रही है और आगे भी की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- सरकारी जमीन पर निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद: पूर्व पार्षद और पार्षद प्रतिनिधि के बीच मारपीट, दोनों पक्षों के लोगों पर मामला दर्ज
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें