शब्बीर अहमद, भोपाल। बुधनी में RSS नेता से SDM की अभद्रता पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। अफसर की हरकत पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि RSS हमारा दुनिया का सबसे बड़ा सांस्कृतिक संगठन। समाज का कोई भी व्यक्ति हो, अगर कोई अधिकारी से मिलने जाता है तो आपको उत्तेजित होने की आवश्यकता नहीं है। आप काम करें न करें, बात मानें या न मानें, आपका व्यवहार शालीन व्यवहार होना चाहिए। मैं यह मानता हूं कि इस पर हमारी सरकार हमेशा से काम करती आई है। कोई भी अधिकारी इस तरीके से दुर्व्यवहार करता है तो इस पर सरकार संवेदनशील है और मोहन सरकार तुरंत कार्यवाही करती है।

विधायक रामेश्वर शर्मा ने कही कार्रवाई की बात

RSS के जिला संघ कार्यवाहक के साथ अभद्रता के मामले में बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि किसी व्यक्ति के साथ अगर कोई अधिकारी इस तरह की अभद्रता करता है तो कार्रवाई की जाएगी। बुधनी एसडीएम राधेश्याम बघेल पर भी कार्रवाई होगी।

‘इधर हट… मेरे पीछे खड़े होने का तुम्हें अधिकार किसने दिया…’, SDM ने बुजुर्ग से की अभद्रता, कहा- आपके वरिष्ठ होंगे मेरे नहीं, Video Viral

मध्य प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी हावी: कांग्रेस

कांग्रेस प्रवक्ता आनंद जाट ने कहा कि जनता के सेवक जब अराजक हो जाते हैं तो इसी तरीके का बर्ताव करते हैं। आज मध्य प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी हावी हो चुकी है। और इसकी नींव पिछले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रखी है। इसी के चलते मुख्यमंत्री मोहन यादव को इस चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि ब्यूरोक्रेसी को शिवराज सिंह चौहान की आदत लग गई है। इसलिए अधिकारी हिटलर होते जा रहे हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m