हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में मल्हारगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत देर रात एक बिल्डर की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान तेलीबाखल निवासी अंकित राठौर के रूप में हुई है। पुलिस को शक है कि यह हत्या तीन दिन पुराने किसी विवाद से जुड़ी हो सकती है। मल्हारगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

READ MORE: Exclusive: शराब माफिया सूरज रजक पर FIR के बाद सियासी हलचल, 3 नंबर बंगले पर नेताओं का जमावड़ा, नए खुलासे ने बढ़ाई सनसनी! डिब्बा कारोबारी की पत्नी के साथ संबंध का उठाया फायदा, उसी के पैसे से बना करोड़पति

जानकारी के मुताबिक, अंकित राठौर रात के समय मल्हारगंज इलाके में अपने काम से लौट रहे थे। तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर चाकू से कई वार किए। स्थानीय लोगों ने चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक अंकित गंभीर रूप से घायल हो चुके थे। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने मौके से खून के धब्बे, चाकू के निशान और कुछ सुराग बरामद किए हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अंकित का तीन दिन पहले कुछ लोगों से जमकर विवाद हुआ था, जो किसी प्रॉपर्टी डील से जुड़ा माना जा रहा है। 

मृतक का राजनीतिक कनेक्शन

अंकित राठौर को भाजपा के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के खास समर्थक के रूप में जाना जाता था। स्थानीय स्तर पर वे पार्टी के कार्यक्रमों में सक्रिय रहते थे और बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के कारोबार से जुड़े हुए थे। इस हत्या के बाद राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है। मल्हारगंज पुलिस ने हत्या का मामला आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और 34 (साझा आशय) के तहत दर्ज किया है। इलाके में छापेमारी तेज कर दी गई है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H