उज्जैन. राज्य शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा माफिया और नामी बदमाशों के अवैध संपत्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में शहर का कुख्यात अपराधी के अवैध मकान पर नगर निगम ने बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया. यह कार्रवाई पुलिस की उपस्थिति में निगम अमला ने की है. पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई जिले में लगातर जारी रहेगी.
संगीन अपराध के मामले लंबित
सीएपी पल्लवी शुक्ल ने बताया कि 17 अपराधों में लिप्त कुख्यात बदमाश मुस्तकीम पर 12 अपराध पशुकू्ररता के पंजीबद्ध है. इसके अलावा हत्या का प्रयास, जुआं एक्ट, मारपीट जैसे मामले भी लंबित है. बदमाश के शहर के थाना महाकाल क्षेत्र अंतर्गत बने अवैध मकान को निगम टीम ने पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्त कर दिया.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के निर्देश पर कार्रवाई
बता दें कि प्रदेशभर में गुंडे माफियाओं के विरुद्ध मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के निर्देश में कार्रवाई की जा रही है. अब तक कई बदमाशों की अवैध प्रॉपर्टी को शासन ने कब्जे में लिया है और कई अवैध मकान दुकान को ध्वस्त कर दिया है. यह कार्रवाई बदमाशों को नेस्तनाबूत करने तक किया जाना है.
154 मकानों को तोडऩे के निर्देश
पिछले दिनों कलेक्टर ने थाना महाकाल क्षेत्र के विस्तारीकरण की जद में आने वाले 154 मकानों को तोडऩे के निर्देश दिए हैं. यह कार्रवाई 15 दिनों के भीतर पूरी किया जाना है. इसी कड़ी में दो दिन पूर्व ही दो मकानों को तोड़ा गया था. यह आदेश सुप्रीम कोर्ट का है और जिलाधीश ने स्प्ष्ट किया है कि जो व्यवधान उत्पन्न करेगा उसके खिलाफ रासुका, जिला बदर जैसी कार्रवाई की जाएगी.