
अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले के मुख्त्यारगंज में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का रास्ता रोकने वाले अतिक्रमण पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई की है। निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के चलते वीनस मॉल के सामने प्रशासन की टीम द्वारा अतिक्रमण हटाया गया। बुलडोजर कार्रवाई से पहले आधा सैकड़ा अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी की गई थी। लेकिन इस बाद भी अतिक्रमण न हटाने पर आज दो दर्जन से अधिक चिन्हित इमारतों पर बुलडोजर चला कर उसे जमींदोज कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल के साथ निगम एवम जिला प्रशासन का अमला मौजूद था।
READ MORE: आदिवासी छात्रा अचानक हॉस्टल में हुई बेहोश, अस्पताल में कराया गया भर्ती, सामने आई चौंकाने वाली वजह
जानकारी के मुताबिक 50 फीसदी निर्माण के बाद पिछले कई दिनों से अतिक्रमण के चलते यहां काम बंद था। निर्माण एजेंसी सेतु निगम के हाथ खड़े करने के बाद एसडीएम सिटी मौके पर पहुंचे और चिन्हित अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। करीब 20 अतिक्रमण पाए गए थे, जिन्हें हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। बताया गया कि कुछ लोगों ने रजिस्ट्री से ज्यादा एरिया में घर बना लिया है, जबकि कुछ ने बाउंड्री या फिर गार्डनिंग कर रखी थी। अवैध अतिक्रमण को प्रशासन की टीम ने हटा दिया है।
एसडीएम ने की कार्रवाई
एसडीएम राहुल सिलाड़िया ने निर्माण कार्य में दो दर्जन से ज्यादा अतिक्रमण चिन्हित कर पिछले दिनों अल्टीमेटम जारी किया था। इसका पालन नहीं किए जाने के 48 घंटे बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। जिन अतिक्रमणकारियों ने अपना कब्जा नहीं हटाया, उन्हें जिला प्रशासन ने बल पूर्वक हटा दिया। बता दें कि सेतु निगम के बनाए जा रहे 643 मीटर लंबे और 8.40 मीटर चौड़ाई के आरओबी के निर्माण और मुआवजे के लिए 31 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें