दीपक सोहले, बुरहानपुर. जिले की शिकारपुरा थाना पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार किया है. शातिर चोर यूट्यूब देखकर ताले चटकाए थे. आरोपी दिन में चाय बेचने का काम करता और रेकी करता था. पुलिस ने शातिर चोर के पास से 14 लाख रुपये का चोरी का माल जब्त किया है.

दरअसल, शिकारपुरा थाना पुलिस ने पांडुमल चौराहे के पास सुने मकान में हुई चोरी का खुलासा कर दिया है. कई सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने नदीम नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है और उसके पास से चोरी के जेवरात और कैश बरामद किया है. पूछताछ में बताया कि उसने रेकी कर वारदात का अंजाम दिया था. यूट्यूब देखकर वह ताले तोड़ता था.

पुलिस की मानें तो आरोपी मूल रूप से भिवंडी महाराष्ट्र का रहने वाला है और उसके खिलाफ चोरी-नकबजनी के 18 केस दर्ज हैं. करीब एक साल से वह बुरहानपुर के नए मोहल्ले में अपनी दादी के घर पर रहता था और चाय की दुकान पर काम करता था. फिलहाल, पुलिस इस मामले में आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर ही है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H