दीपक सोहले, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के गणपति थाना क्षेत्र अंतर्गत निमाड़ वेली स्कूल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और छात्रों के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। आरोप है कि स्कूल प्रबंधन बाहरी लोगों को बुलाकर हिंदू छात्राओं के मुस्लिम नाम से वीडियो बनाता है और उन्हें कांग्रेस को समर्थन देने के लिए मजबूर करता है। छात्राओं की शिकायत पर परिजनों और ABVP कार्यकर्ताओं ने स्कूल पहुंचकर विरोध जताया। 

इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाइवे किया जाम 

स्कूल प्रबंधन द्वारा सुनवाई न होने पर नाराज कार्यकर्ताओं ने इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया, जिससे करीब आधे घंटे तक हाइवे बाधित रहा और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इस दौरान एक एम्बुलेंस फंस गई, जिसे ABVP कार्यकर्ताओं ने रास्ता दिया। बिना पुलिस और प्रशासन को सूचना दिए किए गए इस चक्काजाम को लेकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया। अब सवाल यह है कि क्या स्कूल प्रबंधन के साथ-साथ बिना सूचना हाइवे जाम करने वाले ABVP कार्यकर्ताओं पर भी कार्रवाई होगी? 

READ MORE: राजधानी में नहीं थम रहे गौ हत्या और तस्करी के मामले: बजरंग दल ने पकड़ी गौ मांस से भरी गाड़ी, आरोपी फरार  

इस संबंध में स्कूल प्रबंधक नूर काजी ने दावा किया कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई। उन्होंने कहा कि जिस समय यह कार्यक्रम हुआ, वे स्कूल में मौजूद नहीं थे, लेकिन उनकी अनुपस्थिति में इस तरह की गतिविधियों से इंकार किया। दूसरी ओर, सिटी मजिस्ट्रेट राजेश पाटीदार ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है, लेकिन इस आश्वासन को लेकर अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। अब यह देखना बाकी है कि इस मामले में प्रशासन और पुलिस कितनी जल्दी और प्रभावी कार्रवाई करती है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H