दीपक सोहले, बुरहानपुर. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में तेजी से अवैध धंधों का कारोबार फल-फूल रहा है. बुरहानपुर (Burhanpur) में प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर बायोडीजल (Biodiesel) बेचा रहा है. जबकि बायोडीजल बैन है. बावजूद इसके बिना सुरक्षा इंतजाम के गोरखधंधा चल रहा है.

यह मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम इच्छापुर का है. जहां बिना परमिशन के बायोडीजल बेचा रहा है. इतना ही नहीं मौके पर किसी प्रकार के सुरक्षा के इंतजाम नहीं हैं. अगर आग लग जाए तो न तो अग्निशमन है और न ही किसी प्रकार की सुरक्षा के इंतजाम. ऐसे में कभी भी कोई भी बड़ी घटना को घट सकती है. वहीं, बायोडीजल नापने के लिए बिना नापतोल विभाग के परमिशन के मीटर मशीन लगाया गया है.

इसे भी पढ़ें- निकल गई न हीरोगिरी: 5 कारों से स्टंट कर हुड़दंग मचाना युवकों को पड़ा भारी, पुलिस ने 32 हजार से अधिक का काटा चालान

बता दें कि बायोडीजल सामान्य डीजल की तुलना में सस्ता होता है और हानिकारक होता है. यह 72 रुपये लीटर बिकता है. पंप संचालन के लिए नियम शर्ते सुविधाएं सभी एनओसी लेना पड़ती है. लेकिन बिना दस्तावेज बायोडीजल बेचा रहा है. इस मामले में कलेक्टर हर्ष सिंह का कहना है कि अवैध तरीके से बायोडीजल बिक रहा है तो जल्द ही इसकी जांच कराकर बंद कराया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- पीथमपुर में जहरीले कचरे को लेकर अनोखा प्रदर्शन, 12 बजकर 12 मिनट पर 12 लोगों ने शवासन कर जताया विरोध

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H