दीपक सोहले,  बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में एक परिवार ने पशुओं के प्रति प्रेम की अनोखी मिसाल पेश की है। समाजसेवी राजेश मावले ने बेटी की शादी में पालतू डॉग के लिए न सिर्फ कपड़े सिलवाए। बल्कि शादी की पत्रिका में भी शेरू का नाम ‘शेरू राजेश मावले’ लिखाया। 

दर्जी से शेरू के लिए सिलवाए शादी के कपड़े

बेटी की शादी के लिए परिवार के सभी सदस्यों के साथ साथ वफादार डॉग शेरू के लिए भी नए कपड़े सिलवाए गए। राजेश मावले पहले शेरू को एक दर्जी के पास लेकर गए। दर्जी ने टेप से शेरू के शरीर का नाप लिया। फिर उसके लिए कपड़े सिले।

हर साल मनाते हैं शेरू का जन्मदिन

26 मई की रात हुए विवाह आयोजन में परिवार के साथ शेरू रंग बिरंगे कपड़ों में बन ठनकर विवाह रस्मों में शामिल हुआ। मेहमान नवाजी के साथ-साथ फोटोग्राफी भी हुई। समाजसेवी ने कहा कि बचपन से शेरू परिवार का सदस्य है। हर साल शेरू का जन्मदिन भी धूमधाम से मनाते है। परिवार में हर त्यौहार और शादी समारोह में परिवार की हर खुशियों में  शेरू शामिल रहता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H