दीपक सोहले, बुरहानपुर. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में यूनिफाइड पेंशन स्कीम का विरोध किया गया. नेशनल मूवमेंट्स के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष दीक्षित का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा लागू यूनिफाइड पेंशन स्कीम योजना कर्मचारियों अधिकारियों के हित में नहीं है. एनपीएस कर्मचारियों के लिए धोखा है तो यूपीएस कर्मचारियों के लिए महाधोखा.

उन्होंने कहा कि यूपीएस को लेकर प्रदेश के कर्मचारियों-अधिकारियों में काफी आक्रोश है. वह लंबे समय से एनपीएस को समाप्त कर पुरानी पेंशन लागू करने की मांग कर रहे हैं. लेकिन केंद्र सरकार ने एनपीएस को समाप्त न कर करोड़ों कर्मचारियों-अधिकारियों पर जबरन यूनिफाइड पेंशन स्कीम थोप दिया. इसलिए नेशनल मूवमेंट ऑफ ऑल पेंशन स्कीम भारत के नेतृत्व में संपूर्ण देश में यूपीएस का अपने कार्य स्थल पर विरोध किया गया और यूपीएस के नाम के कागज के पंपलेट बनाकर जलाया गया और विरोध किया गया.

बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर अधिसूचना जारी कर दिया गया है. UPS 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी. केंद्र सरकार ने बीते साल अगस्त 2024 में यूपीएस को ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) और नेशनल पेंशन योजना (NPS) के बीच संतुलन बनाते हुए लॉन्च किया था, जो कि सरकारी कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद गारंटेड पेंशन प्रदान करती है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H