
मनीष जायसवाल, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले से अजब गजब मामला सामने आया है। यहां नेपानगर के समीप असीरगढ़ गांव में किले के पास सोने के सिक्के मिलने की अफवाह फैलने के बाद सिक्के ढूंढ़ने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। बुधवार देर रात से असीरगढ़ के पास निर्माणधीन नेशनल हाईवे के किनारे सैकड़ों लोग खुदाई करते रहे, जो गुरुवार अल सुबह तक जारी रही। लेकिन किसी को कुछ हाथ नहीं लगा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, हालांकि लल्लूराम डॉट कॉम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
READ MORE: चलती ट्रेन से कर रही थी उतरने की कोशिश, ‘देवदूत’ बनकर RPF जवान ने ऐसे बचाई महिला की जान, घटना CCTV में कैद
सोने के सिक्के मिलने की फैलाई गई अफवाह
गौरतलब है कि इंदौर से महाराष्ट्र के मुक्ताईनगर तक नेशनल हाईवे का निमार्ण कार्य किया जा रहा है। जिसका कुछ हिस्सा प्राचीन असीरगढ़ किले के गांव के पास से होकर गुजर रहा है। जहां कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा निमार्ण के लिए खुदाई का काम किया जा रहा है। कुछ समय पहले भी अज्ञात लोगों के द्वारा यहां सोने के सिक्के मिलने की अफवाह फैलाई गई थी। लालच में पहुंचकर लोगों ने खुदाई भी की थी, लेकिन तब भी नतीजा शून्य ही निकला। बुधवार देर रात भी सोशल मीडिया पर सिक्के निकलने की अफवाह के बाद ग्रामीणों ने हाईवे किनारे खेतों मे खुदाई करना शुरू कर दी, जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
READ MORE: दिल दहलाने वाली घटनाः कार ने राहगीर को कुचला और 15 मीटर घसीटते ले गया, वीडियो आया सामने
किले की यह भी है मान्यता
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन के साथ-साथ पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने संबंधित जगह पर पहुंचकर जांच प्रारंभ कर दी है। मामला असीरगढ़ किले के पास का होने के चलते लोगों ने इसे सच ही मान लिया। फिर क्या था यहां पहुंचकर खुदाई करना भी शुरू कर दिया। बता दें कि नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के असीरगढ़ में स्थित किला सैकड़ों वर्ष पुराना है जिसकी कई किवदंतियां भी है। लोगों द्वारा ऐसा भी कहा जाता है कि श्री कृष्ण द्वारा अश्वत्थामा को दिए गए श्राप से मुक्त होने के लिए हर रोज अश्वत्थामा पूजा करने प्राचीन शिव मंदिर आता हैं, इसके साथ-साथ इसे अजेय किला भी कहा जाता है।
सोने के सिक्के मामले पर एसपी का सामने आया बयान
असीरगढ़ गांव में किले के पास सोने के सिक्के मिलने में मामले में एसपी देवेंद्र पाटीदार ने कहा कि सूचना मिली है, सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर पुलिस की ड्यूटी लगाई जाएगी। वहीं मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अगर ऐसा कोई मूवमेंट होता नजर आया तो, उसे प्रतिबंधित भी किया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें