दीपक सोहले, बुरहानपुर. सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने भ्रष्टाचार की पोल खोल दी. दरअरल, बुरहानपुर जिले के नगर निगम सीमा क्षेत्र में 2017 में जलावर्धन योजना का शुभारंभ हुआ था. इस योजना के तहत शहर के लोगों को RO का शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराना था. यह काम 2020 तक पूरा होना था, लेकिन 2025 तक भी यह पूरा नहीं हुआ है. गलत आंकड़े पेशकर सांसद-विधायक को गुमराह किया जा रहा था, जिसके बाद सांसद-विधायक ने भौतिक सत्यापन के लिए वार्डों का निरीक्षण किया तो जलावर्धन में हुए भ्रष्टाचार की पोल खुलकर सामने आ गई. फिर क्या था, सांसद ने अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई.
सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने जलावर्धन योजना को लेकर समीक्षा बैठक ली थी. अधिकारियों ने सांसद के समक्ष झूठे आंकड़े प्रस्तुत कर कहा कि 96 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है. इस पर सांसद, विधायक, कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त ने संयुक्त रूप से वार्डों का निरीक्षण किया. इस दौरान जलावर्धन योजना में हुए भ्रष्टाचार और कार्य में हुई लापरवाही उजागर हो गई. जहां 4 फीट का गड्ढा खोदना चाहिए थास वहां मात्र 1 फीट का गड्ढा खोदा गया है. पाइप लाइन भी नालियों में से डाल दी है, जिससे गंदा पानी नालों के माध्यम से लोगों के घरों तक पहुंच रहा है. हजारों गैलन पानी प्रतिदिन बर्बाद हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- दिग्गज नेताओं की वजह से अटकी जिला अध्यक्षों की सूची? पूर्व विधायक का तंज- जो लूट रहे, उन्हें मिल रहा पद
यह देख सांसद भड़क उठे और अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने निगम आयुक्त को फटकार लगाते हुए कहा कि जलावर्धन योजना का कार्य अभी वर्तमान में 50 प्रतिशत भी पूरा नहीं हुआ है, क्योंकि कई वार्डों में तो अभी गड्ढे भी खोदे नहीं गए है और अधिकारी 96 प्रतिशत कार्य पूरा होने की बात कर रहे हैं. कार्य मे देरी के कारण शहर का विकास भी अवरुद्ध हुआ पड़ा है और कार्य की राशि भी बढ़ती जा रही है. अभी तक इस योजना में 30 करोड़ का अतिरिक्त भार बढ़ चुका है. जनप्रतिनिधि होने के नाते जनता को जवाब देना होता है. सरकार जनता के लिए योजनाएं लाती है, लेकिन ऐसे अधिकारियों की लापरवाही के कारण जानता को परेशान होना पड़ता है.इसे भी पढ़ें- जीतू पटवारी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को बताया दलाल! कहा- सट्टा और जुए के अड्डों पर कर रहे उगाही…
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक