
मनीष कुमार, नेपानगर। बुरहानपुर जिले के नेपानगर में एक ही परिवार की दो बहनें घर से लापता हो गईं। जिसके बाद परिजनों ने जमकर बवाल मचाया। उन्होंने आरोप लगाया कि विशेष धर्म के युवकों ने बहला-फुसलाकर उनका अपहरण किया और अपने साथ ले जाकर धर्मांतरण किया। मामला नेपानगर थाना क्षेत्र के निम्ना गांव का है।
युवतियों के लापता होने की खबर मिलते ही हिंदू संगठन थाने पहुंच गया। मामला बढ़ता देख पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ अपहरण करने के मामले में एफआईआर कर गिरफ्तार कर लिया।
हिन्दू संगठन नेता शंकर चौहान ने बताया, “यहां लव जिहाद और धर्मांतरण का मामला सामने आया है। एक ही परिवार की दो लडकियां जिसमें एक लड़की 15 साल की नाबालिग और एक बालिग लड़की है। उनकी मां भी नहीं है। इसकी खबर मिलते ही हम सभी थाने पहुंचे। हम चाहते हैं कि इन पर कठोर कार्रवाई हो, जिससे भविष्य में ऐसी घटना न हो।”
थाना प्रभारी ज्ञानु जयसवाल ने पूरे मामले में कहा, “अजय नागरे ने 11 मार्च को अपने 2 भतीजी के घर से जाने की शिकायत की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि बोरीखुर्द निवासी शब्बीर और सेहल तड़वी उन्हें बहला-फुसलाकर, शादी का लालच देकर भगाकर ले गए हैं। जिसके बाद अपहरण की धारा और शादी के लिए बहलाने-फुसलाने के आरोप में धारा 137, 96 और 37 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया। लड़कियों को बरामद कर लिया गया है। मामला विवेचना में है।”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें