दीपक सोहले, बुरहानपुर. मध्य प्रदेश की बुरहानपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. शाहपुर थाने की हवालात से फरार हुआ बलात्कार और अपहरण के आरोपी को 48 घंटे के अंदर पकड़ लिया गया है. पुलिस से बचने के लिए वह खेत में छुपा हुआ था. फिलहाल, पुलिस आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है.
दरअसल, 4 मई को आरोपी शिवाजी को गिरफ्तार किया गया था. उसी रात उसका डीएनए और मेडिकल परीक्षण कराने पुलिस टीम उसे जिला अस्पताल लेकर गई थी. 5 मई की रात करीब 12:03 बजे जब पुलिस उसे अस्पताल से लेकर थाने लौटी और मुख्य गेट से प्रवेश करा रही थी. तभी आरोपी ने अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा दिया और हथकड़ी सहित भाग निकला.
इसे भी पढ़ें- नायब तहसीलदार पर जानलेवा हमला: बदमाशों ने लात और पत्थर से मारा, भाग कर बचाई जान, कहा- हाथ जोड़ता रहा लेकिन…
लापरवाही पर होगा कार्रवाई
इस घटना के बाद पुलिस पर कई सवाल उठ रहे थे. लेकिन दो दिनों की कड़ी मेहनत के बाद पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा है. उसे इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर स्थित केले के खेतों से पकड़ा गया है. एसपी ने बताया कि फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोबारा इस तरह की घटनाएं न हो इसे लेकर पुलिसकर्मियों को हिदायत दी गई है. लापरवाही पर भी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- Damoh News: शराब के नशे में SI ने रुकवाया कार, फिर महिला और बच्चियों से की अभद्रता
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें