मनीष कुमार, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के शिकारपुरा थाना क्षेत्र में प्राइवेट गुड हॉस्पिटल में प्रसूता की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने एक्शन लेते हुए जांच के लिए टीम गठित कर दी है। जिला अस्पताल से रेफर होकर आई गर्भवती महिला के सिजेरियन ऑपरेशन में लापरवाही के चलते प्रसूता ने दम तोड़ दिया था। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल के सामने करीब 2 घंटे तक शव रखकर प्रदर्शन किया था। इसके साथ ही अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए थे। मामले मे स्वास्थ्य विभाग सख्त हुआ है और एक जांच कमेटी गठित कर जांच के आदेश दिए है।
मस्जिद तोड़ने पहुंचा हिंदूवादी संगठन: बैरिकेडिंग कर पुलिस ने रोका, इलाके में तनाव, जानें क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि दो दिन पहले निजी अस्पताल मे प्रसव के दौरान महिला की मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही करने और पैसो के लिए महिला के मृत होने की जानकारी नहीं देने के आरोप लगाए थे। मृतिका के शव को अस्पताल के सामने रखकर प्रदर्शन किया था। परिजन अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम करने के लिए राजी हुए थे।
लेडी टीचर और शिक्षक के बीच मारपीट का मामला: Video वायरल होने के बाद दोनों निलंबित, जमकर चले थे लात-घूंसे
वहीं पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। उधर स्वास्थ्य विभाग ने भी डॉक्टरों की सदस्य वाली जांच कमेटी का गठन किया है। बुरहानपुर सीएमएचओ डॉ राजेश सिसोदिया ने बताया कि इस पूरे मामले में जांच प्रतिवेदन मांगा गया है, लापरवाही पाए जाने पर अस्पताल और इलाज करने वाले डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H