दीपक सोहले, बुरहानपुर. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में सलाई गोंद के अवैध संग्रहण को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. इस मामले में वन मंडल अधिकारी को शिकायत पत्र सौंपा गया है. शिकायतकर्ता शौकत अली और जितेंद्र रावतोले ने आरोप लगाया कि पड़ोसी जिलों से आए अतिक्रमणकारी अवैध रूप से भूमि पर कब्जा कर रहे हैं और सलाई गोंद का अवैध रूप से संग्रहण कर रहे हैं.

वन विभाग के अनुसार, रसायनों का उपयोग कर गोंद निकाला जा रहा है. जिससे पेड़ 2-3 सालों में सूख रहे हैं. यह गतिविधि शाहपुर, बोदरली और खकनार रेंज में बड़े पैमाने पर जारी है. वैज्ञानिक जांच में रसायनों के उपयोग की पुष्टि हुई है. शिकायतकर्ताओं ने मांग की है कि भोपाल फ्लाइंग स्क्वाड से जांच कराकर दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. वही इस के तहत वन विभाग पेसा एक्ट का भी उल्लंघन किया जा रहा है. कई ऐसे संघठन हैं, जो पेसा एक्ट में नहीं आते हैं. बावजूद इसके उल्लंघन कर लाइसेंस जारी किए गए हैं. अब मामला उजागर होने पर एसडीओ मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कर रहे हैं.

एसडीओ अजय सागर ने बताया कि विभागीय टीम गठित कर जांच की जाएगी. अगर आरोप सही पाए जाते हैं, तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी. गोंद लाइसेंस को लेकर उन्होंने कहा कि समिति के मापदंडों के अनुसार ही लाइसेंस दिए गए हैं और दल गठित किया गया है. किसी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है, तो इसकी भी जांच होगी. पेसा एक्ट उल्लंघन पर एसडीओ ने कहा कि यह जरूर है कि कुछ जगहों पर पैसा एक्ट का पालन नहीं हो रहा है, वह जांच का विषय है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H