दीपक सोहले, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां नागझिरी रोड पर मकान की दीवार गिरने से तीन मजदूर मलबे में दब गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची प्रशासन और पुलिस की टीम ने करीब एक घंटा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। इसके बाद तीनों ही मजदूरों को बाहर निकाला गया। घटना में एक मजदूर की मौत हो गई है। वहीं अन्य दो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  

READ MORE: केंद्रीय जेल में बंद UP के कैदी की संदिग्ध मौतः परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, 7 साल से ग्वालियर जेल था बंद

जानकारी के मुताबिक एक मकान की दीवार से सटकर पाइप लाइन डलवाया जा रहा था, जिससे दिवार की नींव को खुदाई के कारण नुकसान हो रहा था। देखते ही देखते पूरी दीवार भरभराकर जमींदोज हो गई। इस दौरान काम कर रहे तीनों मजदूर इस दीवार के मलबे में दब गए।

READ MORE: MP में UP की एंबुलेंस की ‘Free Service’: मरीजों की जगह ढोया जा रहा खरबूजा, पोल खुलते ही उल्टे पैर भागा चालक, देखें वीडियो

रेस्क्यू के बाद जब मजदूरों को बाहर निकाला गया तो पता चला कि एक मजदूर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। वहीं अन्य दो साथी मजदूर बुरी तरह घायल हो गए हैं।  जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं मृतक मजदूर के परिवार को सूचना दे दी गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H