दीपक सोहले, बुरहानपुर. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले से भ्रष्टाचार का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां बिना सेप्टिक टैंक के शौचालय निर्माण करवा दिया गया. जिम्मेदारों को चार साल बाद होश आया कि शौचालय के लिए सेप्टिक टैंक ही नहीं बनाया गया. ऐसे में अब सेप्टिक टैंक के लिए गड्ढा खोदा जा रहा है.
यह मामला बहादरपुर पंचायत का है. दरअसल, जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ्ता परिसर के नाम पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया गया था. इसी के तहत बहादरपुर पंचायत में शौचालय का निर्माण करवाया गया, लेकिन जिम्मेदारों का कारनामा देखिए, बिना सेप्टिक टैंक के शौचालय बनवा दिया.
इसे भी पढ़ें- MP RTO में भ्रष्टाचार का बैरियर: केंद्र सरकार ने तीन बार जारी की थी एडवाइजरी, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने लिखे थे कई पत्र, फिर भी चलता रहा अवैध वसूली का खेल
अब निर्माण के करीब 4 साल बाद याद आया कि शौचालय में वेस्ट के लिए तो सेप्टिक टैंक ही नहीं है. ऐसे अब गड्ढा खोदा जा रहा है. इस मामले में भ्रष्टाचार करने की आशंका है, जिसे लेकर जनपद सीईओ दुर्गेश भूमरकर ने मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें- MP के सबसे बड़े फ्लाईओवर में पड़ने लगी भ्रष्टाचार की दरारें, उमंग सिंघार ने X पर पोस्ट कर सरकार पर साधा निशाना, PWD के मुख्य अभियंता पर गिरी गाज
इसके अवाला उन्होंने जिलेभर के पंचायतों की जांच कराने के लिए जिला पंचायत को प्रस्ताव बनाकर भेजने की बात कही हैं. अब सवाल खड़ा होता है कि यह काम किसके निगरानी में हुआ? और इस भ्रष्टाचार में कौन-कौन शामिल है? हालांकि, ये जांच के बाद स्पष्ट हो जाएगा.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक