
बुरहानपुर। मध्य प्रदेश जितना अजब है, यहां के लोग उतने ही गजब है। यहां विकी कौशल की फिल्म ‘छावा’ देखकर ग्रामीणों ने जमीन ही खोद डाली। उन्हें आशंका था कि यहां पर मुगलों के गाड़े हुए सिक्के मिलेंगे। एक नहीं, दो नहीं बल्कि सैंकड़ों की संख्या में लोग खजाना खोजने के लिए जद्दोजहद करते हुए दिखाई दिए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
टॉर्च की रौशनी में खोजने लगा खजाना
यह पूरा मामला है बुरहानपुर जिले से 20 किलोमीटर दूर असीर गांव का। दरअसल, संभाजी पर बनी ‘छावा’ फिल्म देखने के बाद कुछ ग्रामीणों ने अफवाह फैला दी कि असीरगढ़ किले के आसपास सोने-चांदी के सिक्के दबे हुए हैं। जिसके बाद लोग अमीर बनने की चाहत में रात के अंधेरे में अपने-अपने घरों से निकल पड़े। टॉर्च की रौशनी के सहारे कोई एक कोने तो कोई दूसरे कोने में खुदाई करता हुआ दिखा। हालांकि, किसी को कुछ भी बरामद नहीं हुआ है।
खेत मालिक परेशान
बताया जा रहा है कि चार महीने पहले भी यहां खेतों में सोने के सिक्के होने की अफवाह फैली थी। जिसके बाद खेत में खुदाई करने लोग उमड़ पड़े थे। अब पिछले कुछ दिन से यहां दोबारा खुदाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ग्रामीणों की अमीर बनने की ख्वाहिश ने खेत मालिक को परेशान कर दिया है।
फिल्म देखने के बाद ग्रामीण क्यों खोदने लगे जमीन?
दरअसल, फिल्म में दिखाया गया है कि छत्रपति संभाजी महाराज (विक्की कौशल) और मुगल सम्राट औरंगजेब (अक्षय खन्ना) बुरहानपुर में किले के पास दबे सोने के सिक्कों का जिक्र करते हैं, जो उस समय मुगल साम्राज्य का केंद्र था। इस फिल्म को देखने के बाद गांव वाले सोने की खोज में जुट गए थे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें