दीपक सोहले, बुरहानपुर. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम में आयोजित सामूहिक लोक नृत्य ने ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में अपना नाम दर्ज कराया है. 9 घंटे तक लगातार सामूहिक लोक नृत्य किया गया. यह नृत्य न केवल कलाकारों ने किया, बल्कि अधिकारी भी इस उपलब्धि का हिस्सा बने.
बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनीस, एडीएम वीर सिंह चौहान, एसडीएम पल्लवी पौराणिक सहित तहसीलदार और अन्य प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारियों ने आदिवासी लोक नृत्य किया. एडीएम ढोल बजाते रहे और विधायक अर्चना चिटनीस और एसडीएम पल्लवी पौराणिक आदिवासी नृत्य में झूमते हुए नजर आए. यह कार्यक्रम करीब 9 घंटे तक चलता रहा, जिसे वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है.
विश्व का सबसे लंबा सामूहिक लोक नृत्य वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में एक नया कीर्तिमान स्थापित करने के लिए एक अद्वितीय पहल बन गया. इस अद्भुत आयोजन में लोक कलाकारों ने 9 घंटे तक लगातार नृत्य किया, जो अपने आप में एक अनूठी उपलब्धि है. नृत्य करने का वर्ल्ड बुक ऑफ रिकास लंदन के अधिकारू प्रमाण पत्र भी देंगे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें