राहुल शर्मा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले से दर्दनाक खबर सामने आई है, यहां भिंड-ग्वालियर नेशनल हाइवे 719 पर मालनपुर थाना क्षेत्र के बाराहेड तिराहे पर एक अनियंत्रित तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे इतना भयानक था कि बाइक सवार बस के नीचे फंस गया, और चालक ने शव को करीब 3 किलोमीटर तक घसीटते हुए बस को थाने के परिसर में खड़ा कर दिया और मौके से फरार हो गया।

READ MORE: दर्दनाक हादसाः दुर्गा पंडाल लगाते समय करंट से युवक की मौत, लोहे की छड़ बिजली की तार से टकराया

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार ने इस हादसे को अंजाम दिया। शव के घसीटे जाने से सड़क पर खून की लकीरें दिखाई देने लगीं, जिसने राहगीरों को सदमे में डाल दिया। मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे तो आक्रोश से भर गए। उन्होंने सड़क पर चक्काजाम कर दिया, बस को घेर लिया और न्याय की मांग करने लगे। हादसे में अपनी जान गंवाने वाले युवक का नाम जैकी कुशवाह बताया जा रहा है। 

READ MORE: बाइक से जा रहे दंपति को बदमाशों ने पहले घेरा, फिर पति के सामने ही महिला की… खौफनाक वारदात से दहल उठेगा दिल  

इधर सूचना मिलते ही मालनपुर थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची, परिजनों को समझाया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है, जो CCTV फुटेज के आधार पर जल्द गिरफ्तार हो सकता है। ये हादसा NH-719 के लिए एक और काला अध्याय जोड़ता है, जहां पहले भी कई भयानक दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H