योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कानून व्यवस्था के दावों के बावजूद इन दिनों गुंडे-बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। आलम ये है कि, बदमाशों में कानून तक का खौफ खत्म हो चुका है। यही वजह है कि बदमाश आमजन के साथ किसी जुर्म को अंजाम देना तो छोड़िए लोगों की धमका कर दादागिरी पर उतर आए हैं। ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश के मुरैना में देखने को मिला।

सड़क पर जलभराव को लेकर कांग्रेस का धरना प्रदर्शनः मरीज लेकर आ रही एंबुलेंस और कई वाहन जाम में फंसे

मामला मुरैना के नेशनल हाईवे 552 पर दिमनी थाना क्षेत्र के रतीरामपुरा टोल नाका का है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक युवक कार से उतरकर टोल बूथ की ओर जाता है और बैरिकेड्स को हटाकर टोलकर्मी को पिस्टल दिखाता है। जिससे टोलकर्मी डर के मारे पीछे हट जाता है और युवक पिस्टल की दम पर दो वाहनों को बिना टोल टैक्स चुकाए निकालकर ले जाता है।

कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन: घरों के बाहर बनाई सिलेंडर की रंगोली, लिखा-‘महंगाई की मार, मोदी सरकार’

दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिससे टोल नाका पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं। मामले उजागर होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने की बात कही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H