कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश में CAA (सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट) के तहत नागरिकता दिलाने विश्व हिंदू परिषद ने सेवा केंद्र शुरू किया है। भारत की नागरिकता की पात्रता रखने वाले शरणार्थी परिवारों की मदद के लिए विहिप द्वारा अभियान शुरू किया गया है।

अभियान के तहत टोली बनाकर शरणार्थी परिवारों के बीच विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ता जाएंगे। भारत-पाकिस्तान और बांग्लादेश से आने वाले शरणार्थी परिवारों को CAA के तहत नागरिकता दिलाई जाएगी। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) जल्द ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी करेगा। CAA (नागरिकता संशोधन अधिनियम) के तहत हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई शरणार्थी परिवारों को भारत की नागरिकता देने का प्रावधान है। CAA के तहत 31 दिसंबर 2014 के पहले पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत आने वाले शरणार्थी परिवारों को पात्र माना गया है। पूरे महाकौशल प्रांत में शरणार्थी परिवारों को भारत की नागरिकता दिलाने का अभियान चलेगा। जानकारी मीडियो से चर्चा करते हुए प्रदीप गुप्ता, प्रांत सह मंत्री, VHP – महाकौशल प्रांत ने दी।

काम नहीं करने वाले शहर व जिला अध्यक्षों पर भी गिरेगी गाजः बैठक में पीसीसी चीफ जीतू ने दिया अल्टीमेटम

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m