अनमोल मिश्रा, सतना. Cancer Unit: सतना मेडिकल कॉलेज में स्वीकृत कैंसर यूनिट अब नहीं बनेगी. ऐसे में क्षेत्र के लोगों में नाराजगी है. जब इस फैसले पर विरोध हुआ तो राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कैंसर यूनिट की स्वीकृति फिर से दिलाने की राज्य सरकार से मांग की है.
इसे भी पढ़ें- लापरवाही की हद! जिला अस्पताल में चूहों के आतंक से परेशान मरीज, भर्ती नवजात को संक्रमण का खतरा, प्रबंधन नहीं दे रहा ध्यान
राज्यमंत्री बागरी ने कहा ‘इस मुद्दे पर स्वास्थ्य मंत्री और रीवा संभागीय कमिश्नर से बातचीत की है. जल्द से जल्द इसे स्वीकृत कराने का प्रयास किया जा रहा है’. हालांकि, यह निर्णय किसी प्रशासनिक चूक का नतीजा है या फिर कोई राजनीतिक साजिश इस पर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है.

इसे भी पढ़ें- जहरीला पानी बना जी का जंजाल! OPM छोड़ रहा केमिलक युक्त पानी, शिकायत के बाद भी खाक छान रहे जिम्मेदार, अब लोगों ने खोला मोर्चा
लेकिन स्थानीय लोगों और मरीजों के लिए यह एक बड़ा झटका है. क्योंकि सतना जैसे महत्वपूर्ण शहर में कैंसर के इलाज के लिए यह यूनिट बेहद आवश्यक थी. गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज बनते वक्त यह यूनिट बनना प्रस्तावित थी. जिसे वर्तमान में कैंसिल किया गया है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें