सागर. जिले में एक दिल दहलाने वाली दुर्घटना सामने आई है. एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई. कार के पलटते ही उसमें आग लग गई. कार में सवार एक व्यक्ति की अग्नि समाधि हो गई. वहीं कार भी पूरी तरह जलकर खाक हो गई.

मामला बहेरिया थाना अर्न्तगत फोरलेन की

जानकारी के अनुसार मामला बहेरिया थाना अर्न्तगत फोरलेन की बताई गई है. जहां एक कार अनियंत्रित हो कर डिवाइडर से टकराई गई. टक्कर होते ही कार में आग लग गई. कार सवार टीकमगढ़ निवासी साजिद खान बाहर नहीं निकल पाया और उसकी जलने से दर्दनाक मौत हो गई. वहीं पत्नी सुरक्षित बताई जा रही है. दुर्गटना की सूचना मिलते ही बहेरिया पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है.

आग इतनी तेजी से भड़की कि चालक को बचने का मौका ही नहीं मिला

बताया जाता है कि कार गैस सिलेंडर से चल रही थी. कार के पीछे रखा गैस सिलेंडर भी जल गया. संभवत: गैस किट में लीकेज के कारण चलती कार में आग लगी होगी. आग इतनी तेजी से भड़की कि चालक को बचने का मौका ही नहीं मिला. वहीं चालक की पत्नी इस भंयकर आगजनी में बच गई. वह सुरक्षित बताई जा रही है. कार मालिक ने गैस किट से कार चलाने की अनुमति ली थी या नहीं, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.