हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर में सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट को लेकर कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय के खिलाफ एक और मामला दर्ज हुआ है। आरएसएस (RSS) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बनाए गए आपत्तिजनक कार्टून के बाद लसूड़िया थाना पुलिस ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह कार्रवाई आरएसएस के एक कार्यकर्ता की शिकायत पर की गई है। सुदामा नगर निवासी विनय जोशी की शिकायत पर लसूड़िया थाना पुलिस ने धारा 196, 299, 302, 352, 353 (2) BNS और 67(A) IT act के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

बताया जा रहा है कि कार्टून में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और प्रधानमंत्री की छवि को लेकर आपत्तिजनक संदेश था, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर भी बवाल मचा था। हेमंत मालवीय पहले भी विवादों में रह चुके हैं। पीएम मोदी की मां को लेकर की गई पोस्ट पर उनके खिलाफ पहले भी केस दर्ज हो चुका है। इसके अलावा हरिद्वार के कनखल थाने में बाबा रामदेव ने भी उनके खिलाफ FIR करवाई थी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्ट की सत्यता और मकसद को लेकर साइबर सेल भी जांच में जुटी है।

रेप और लव जिहाद का बहुचर्चित मामलाः मास्टरमाइंड फरहान के खातों में 51 लाख रुपए का ट्रांजैक्शन मिला,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H