कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से बड़ी खबर सामने आई है , यहां जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलगुरु अविनाश शर्मा समेत 19 प्रोफेसर्स पर EOW ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। कुलगुरु समेत इन प्रोफेसर्स पर फर्जी कॉलेज को आर्थिक लाभ पहुंचाने के गंभीर आरोप लगे हैं। 

READ MORE: CEO को हटाने की मांग: कड़कड़ाती ठंड में खुले आसमान के नीचे धरने पर बैठे जनपद पदाधिकारी, लगाए ये गंभीर आरोप  

ग्वालियर निवासी अरुण कुमार शर्मा ने मामले की शिकायत की थी। जिसमें आरोप लगाए गए थे कि मुरैना के झुंडपुरा में निजी कॉलेज को फर्जी तरीके से मान्यता दी गई है। कॉलेज को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर स्कॉलरशिप सहित अन्य लाभ दिलाए गए हैं। 

READ MORE: 12 साल बाद दर्ज हुई FIR: धोखाधड़ी कर महिला के खाते से निकाले थे 2.10 लाख रुपए, कोर्ट के आदेश के बाद हुई कार्रवाई

मामला शिवशक्ति महाविद्यालय झुंडपुरा का है, जहां फर्जी दस्तावेज के आधार पर मान्यता लेकर शासन को लाखों रुपए का चूना लगाया गया। मामले का खुलासा और जांच के बाद EOW में धारा 420, 409, 467,68, 120 B, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत केस दर्ज किया है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m