कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर खितौला में बैंक से 15 करोड़ की लूट के आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने नई बाइक खरीदी थी। आरोपी बिना नंबर प्लेट के ही बाइक चला रहे थे। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बाइक घटनास्थल पर ही छोड़कर भागे थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को मुख्य संदेही की तलाश है। पुलिस जांच में नए नए खुलासे हो रहे हैं।
सभी आरोपी बाहर के
दरअसल जबलपुर निवासी रईस नाम के शख्स पर पुलिस का शक गहराया है। लूट के आरोपियों का एक साथी रईस के साथ देखा गया। घटना के बाद से ही रईस फरार चल रहा है। रईस के संपर्क में बैंक में लूट के आरोपी थे। लूट की घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपी बाहर के है।
खतरनाक इरादे के साथ राजा रघुवंशी के घर पहुंचा नकली टीआई, खुद को उसका दोस्त बताकर छुए मां के पैर
फर्जी आधार कार्ड पर गांव में लिया था किराए का मकान
पुलिस को आशंका रईस के बनाए प्लान पर ही आरोपी काम कर रहे थे। मझौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत इंद्राना में आरोपी छिपे थे। आरोपी 20 दिन से किराए के मकान में रह रहे थे। फर्जी आधार कार्ड के सहारे किराए पर मकान लिया था। आरोपी खुद को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताकर गांव में रह रहे थे। आरोपियों के अन्य ठिकानों और पूरे नेटवर्क की जांच जारी है। 11 अगस्त को दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें