
अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले की बुढार पुलिस से झुमाझपटी और पथराव कर शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले ईरानी मोहल्ले के 4 आरोपियों को बुढार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अभी 16 आरोपी फरार है। पकड़े गए आरोपी एक मामले में जांच करने ईरानी मोहल्ले गए पुलिस कर्मियों से झुमाझपटी कर शासकीय कार्य में बाधा डाला था साथ ही पत्थर भी बरसाए थे। जिस पर से शहडोल पुलिस ने 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई थी। ईरानी मोहल्ले के रहने वाले संदिग्ध आरोपी यूसुफ और तौहीद की तलाश मध्य प्रदेश के अलावा यूपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान समेत अन्य राज्यों की पुलिस भी कर रही है, जो ज्वेलरी चोरी के मामले में संदिग्ध हैं। वही शासकीय भूमि में कब्जा किए हुए ईरानियों के खिलाफ अब विरोध के स्वर उठने लगे है, स्थानीय लोगों के साथ संगठन के लोगों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंप शासकीय भूमि में ईरानी मोहल्ला को मुक्त कराने की मांग की है।
READ MORE: शहडोल में मऊगंज जैसी घटना: आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, महिलाओं ने बरसाए पत्थर, SI समेत कई जवान घायल
पुलिस से झूमाझपटी कर शासकीय कार्य में डाला था बाधा
पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उसमें फिरोज अली जाफरी, खानू अली, मनोहर अली और सादिर अली शामिल हैं। यह कार्रवाई तब हुई जब बुढार पुलिस एक मामले में संदिग्ध यूसुफ और तौहीद की तलाश में ईरानी मोहल्ला गई थी। वहां फिरोज और अन्य महिलाओं ने पुलिस के साथ झुमाझपटी की और शासकीय कार्य में बाधा डाली। इस घटना में पुलिसकर्मियों को मामूली खरोच आई थी। बुढार पुलिस ने इस मामले में 18 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया था। संदिग्ध आरोपी यूसुफ और तौहीद की तलाश मध्य प्रदेश के अलावा यूपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान समेत अन्य राज्यों की पुलिस भी कर रही है, जो ज्वेलरी चोरी के मामले में संदिग्ध हैं।
शासकीय भूमि में बसे ईरानी मोहल्ले को बेदखल कराने की मांग
बता दें कि ईरानी मोहल्ले में कई ऐसे बदमाश है,जो मध्यप्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़, राजस्थान ,उत्तरप्रदेश में ज्वेलरी शॉप से लाखों की ज्वेलरी लेकर फरार है। जिनकी कई राज्यों की पुलिस शहडोल में तलाश कर रही है। यही नहीं जिस जगह पर ईरानी मोहल्ला बसा हुआ है, वह शासकीय भूमि है। वहां रहने वाले कुछ लोगों की आपराधिक गतिविधियों के चलते अब नगर के लोगों के साथ साथ संगठनों के लोग का गुस्सा फुट पड़ा है। उनके विरोध में मोर्चा खोलते हुए शासकीय भूमि में बसे ईरानी मोहल्ले को बेदखल कराने की मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें