देवेंद्र चौहान, मंडीदीप (रायसेन)। जिले के मंडीदीप में 6 जून ईद से एक दिन पहले विवाद और हिंदू युवक की पिटाई के विरोध में आज सकल हिंदू समाज ने जन आक्रोश रैली निकाली। रैली में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। आरोपियों पर सख्त धाराएं लगाने की मांग को लेकर विधायक सुरेंद्र पटवा के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अवैध अतिक्रमण हटाने, गोरक्षकों पर दर्ज झूठे मुकदमे वापस लेने और पुलिस अधिकारियों की भूमिका की उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई है।

समान धाराओं में कार्रवाई की जाए

सकल हिंदू समाज की तरफ से ज्ञापन में मांग की गई कि मॉब लिंचिंग की घटना में 500 से अधिक हथियारबंद मुस्लिम युवकों की भीड़ का नेतृत्व करने वाले सोहेल खान और असलम पठान पर गंभीर धाराओं (307, बलवा, दंगा भड़काना आदि) में केस दर्ज कर तुरंत गिरफ्तार किया जाए। घटना में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान कर उन पर भी समान धाराओं में कार्रवाई की जाए।

शिक्षकों के ई- अटेंडेंस में नेटवर्क की बाधाः पेड़ पर चढ़कर E-Attendance लगा रहे टीचर

थाना प्रभारी और एसडीओपी की भूमिका संदिग्ध

आरोपियों पर एससी/एसटी एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज किया जाए। घटना के 20-22 दिन बाद भी पुलिस ने ठोस कार्रवाई नहीं की। थाना प्रभारी और एसडीओपी की भूमिका संदिग्ध बताई गई। आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों की सहमति से हल्की धारा (151) लगाई। उच्चस्तरीय जांच कर जिम्मेदार पुलिस अधिकारी को पद से हटाने की मांग की गई है।

‘ए रुक जा रे नाश्ते वाले 1 मिनट’: जनप्रतिनिधि की गरिमा के विपरीत सांसद के संबोधन का वीडियो वायरल

पुलिस ने 14 आरोपियों को जेल भेजा

बता दें कि 29 जून को विधायक सुरेंद्र पटवा ने थाने के सामने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बारिश में 5 घंटे तक धरना और हाईवे पर चक्काजाम किया था। पुलिस ने तोड़फोड़ और शांति भंग के मामले में सीसीटीवी फुटेज और मौके पर बनाए गए वीडियो के आधार पर दंगा फैलाने वाले आरोपियों की पहचान की गई। अब तक कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुके हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H