सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर) मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में 14 फरवरी को शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद चिनोर थाना पुलिस ने हर्ष फायरिंग करने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हर्ष फायरिंग में उपयोग करने वाली दो बंदूके भी जब्त की है।

READ MORE: भोपाल में Digital Arrest की कोशिश: नकली पुलिस बन ठगों ने युवती से कहा- आपके दस्तावेज से फर्जी सिम और अकाउंट खोले गए, फिर… 

बता दें कि चीनोर कस्बे के छिमक क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में युवक एक के बाद एक दनादन फायरिंग कर रहे थे। वायरल वीडियो जिले के एसपी धर्मवीर सिंह के पास पहुंचा था और उन्होंने थाना प्रभारी शैलेंद्र गुर्जर को आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। 

READ MORE: साली ने नहीं उठाया फोन तो जीजा पहुंच गया घर, कमरे का दरवाजा खोल कर देखा तो…

lalluram.com ने भी इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया दोनों आरोपी युवक शैलू रावत और पपेंदर रावत अन्य दो युवकों को गिरफ्तार किया। साथ ही एक 12 बोर की बंदूक और एक 315 बोर की बंदूक को जब्त किया है। युवकों ने अपने रिश्तेदारों की बंदूकों से हर्ष फायर शादी समारोह में किए थे। इतना ही नहीं दोनों हथियारों के लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई के लिए भी जिला प्रशासन को पत्र भेजा गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H