अजयारविंद नामदेव, शहडोल। शिक्षक के साथ 40 लाख की ठगी करने वाला मास्टर माइंड निजी बैंक का आउटसोर्स कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है। आरोपी शिक्षक को विश्वास में लेकर उसके घर पर आकर चाय पीने के बहाने उसके मोबाइल का उपयोग कर अपने दोस्त के खाते में पैसा ट्रांजेक्श कर एक साल में लगभग 40 लाख रुपए ठग लिए थे।
सोहागपुर थाना क्षेत्र के वार्ड 3 गढ़ी के पास रहने वाले महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के प्रधानाध्यापक गुलाब हलवाई की पहचान बैंक में काम करने वाली ज्योति मिश्रा से हुई थी। कुछ दिन बाद ज्योति अपने एक बैंक कर्मचारी साथी वरुण मिश्रा के साथ उनके घर आकर आवश्यक दस्तावेज लेकर निजी बैंक का खाता खोलकर चली गई। वरुण मिश्रा शिक्षक का विश्वास जीतकर अक्सर उनके घर आने जाने लगा और शिक्षक की पत्नी का ऑनलाइन FD कराने के नाम पर उनका मोबाइल लेकर ATM चेक ले लिया। घर आकर पहले चाय की डिमांड करता जब शिक्षक चाय लेने चले जाते तो उनके मोबाइल से रीवा के रहने वाले अपने दोस्त अमित गौतम के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर मोबाइल पर आए मैसेज को डिलीट कर देता था। ऐसा एक साल के अंदर लगभग 40 लाख रुपए कभी ATM तो कभी चेक तो कभी मोबाइल के माध्यम से ठग लिए।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक