सतीश दुबे, डबरा। ग्वालियर जिले के भितरवार थाना क्षेत्र मोनू बाथम की रेत से भरे ट्रैक्टर की टक्कर से मौत मामले पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार पर सियासी निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया X पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पोस्ट किया है। लिखा- मोनू बाथम को रेत के ट्रैक्टर ने कुचल दिया। थाने के बाहर कार्यवाही की मांग पर बैठे लोगों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया महिलाओं से बदसलूकी की। मोहन यादव जी गृहमंत्री के रूप में माफिया को आपका खुला संरक्षण है। एक साल का कार्यकाल गर्व की बात नहीं, शर्म हो रही बेमिसाल जवाब दो।

मुरैना में रेत माफियाओं का कहर जारी: ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को मारी टक्कर, मौके से हुआ फरार

बता दें कि इकहरा गांव निवासी मोनू बाथम को रेत से भरे ट्रैक्टर ने 10 दिसम्बर मंगलवार की रात टक्कर मार दी थी जिसमें मोनू बाथम की दर्दनाक मौत हो गई थी। मामले में कार्रवाई को लेकर परिजनों ने 11 दिसम्बर बुधवार की सुबह भितरवार थाने के बाहर शव रखकर जाम लगाया था। आक्रोशित परिजनों पर पुलिस ने बल प्रयोग किया और जाम खुलवाया था।Lalluram.com ने भी इस खबर को प्रमुखता से प्रकाश किया था जिस पर अब पुलिस के बल प्रयोग को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को X पर पोस्ट किया और जवाब मांगा है।

पति-पत्नी ने लगाई फांसी: दिग्विजय का आरोप- ‘राहुल गांधी को गुल्लक भेंट करने पर ED कर रही थी परेशान’

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m