दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह में 8 मरीजों की मौत के जिम्मेदार फर्जी डॉक्टर नरेंद्र यादव उर्फ एन जॉन केम को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। आरोपी 13 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर रहेगा। 

कड़ी सुरक्षा में ले जाया गया अस्पताल

कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपी नरेंद्र यादव को अदालत ले जाया गया। जहां CJM स्नेहा सिंह की अदालत में उसे पेश किया गया था। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात थी। 

कल पुलिस ने प्रयागराज से किया था गिरफ्तार

बता दें कि लोगों को मौत की नींद सुलाने के बाद आरोपी प्रयागराज भाग गया था। जिसकी सूचना मिलते ही दमोह एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने एक टीम वहां भेजी और कल सोमवार को उसे दबोच लिया गया।

यह है पूरा मामला

दमोह के मिशनरी अस्पताल में नरेंद्र विक्रमादित्य यादव नामक शख्स ने डॉ. एन जॉन केम के नाम से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी हासिल की। उसने जनवरी-फरवरी 2025 में 15 से ज्यादा हार्ट सर्जरी की, जिनमें से 8 मरीजों की मौत हो चुकी है। जांच में पता चला कि उसकी डिग्री और अनुभव पूरी तरह फर्जी थे।   

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H