योगेश पाराशर, मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिला अस्पताल में आग लगने से एक मरीज की मौत हो गई है। आग लगने से मची अफरा तफरी के बीच मरीज को दूसरे वार्ड में शिफ्ट करने के दौरान ऑक्सीजन नहीं मिलने से अस्थमा के एक मरीज ने दम तोड़ दिया। मरीज के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए है। मरीज के परिजनों का कहना है कि सिविल सर्जन के आदेश पर ऑक्सीजन लाइन बंद कर दी गई थी जिससे मरीज की मौत हो गई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में सिविल सर्जन डॉ. गजेंद्र तोमर स्टाफ से ऑक्सीजन लाइन बंद करने को कहते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं आग लगने के बाद अस्थि विभाग के मरीज प्लास्टर सहित घिसटते हुए भागते नजर आ रहे हैं। वहीं कई परिजन मरीजों को कंधे पर उठाकर वार्ड से निकलते दिख रहे है।
घटना से एक दिन पहले मरीज भर्ती हुआ था अस्थमा मरीज
बताया जाता है कि आग लगने की घटना से एक दिन पहले अस्थमा का मरीज भर्ती हुआ था। दम घूटने और ऑक्सीजन नहीं मिलने से छौंदा गांव निवासी बीरेंद्र कड़ेरे की मौत हुई थी। मृतक के परिजन ने अस्पताल प्रबंधन पर ऑक्सीजन निकालने का गंभीर आरोप लगाया है। वहीं मामले में प्रबंधन की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें