कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर मेडिकल कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर पर जानलेवा हमले मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। हमलावर युवक साड़ी के ऊपर बरसाती पहन कर आया था। आरोपी युवक के फ्लैट में घुसने और स्थानीय लोगों के द्वारा उसे दबोचने का सामने वीडियो आया है। वीडियो में आरोपी साड़ी के ऊपर बरसाती पहनकर अपार्टमेंट में घुसता नजर आ रहा है।

डोर बेल बजाकर दरवाजा खुलने का इंतजार

वीडियो में श्री कृष्ण परिसर के फ्लैट नंबर 712 का है जहां औरपी मुकुल कहार नाम का युवक डोर बेल बजाकर दरवाजा खुलने का इंतजार करता दिखाई दे रहा है। वीडियो में आरोपी के फ्लैट के भीतर दाखिल होने और महिला डॉक्टर पर हमला करने के बाद आरोपी को दौड़कर पड़ोसी पकड़ते नजर आ रहे हैं।

बागेश्वर धाम से जबरन वापस भेजने का आरोपः प्रबंधन ने कहा- पहचान छुपा कर धाम में फैला रहे थे अव्यवस्था,

चाकू मारकर महिला डॉक्टर को किया लहूलुहान

दरअसल घटना गढ़ा थाना इलाके के श्री कृष्ण परिसर में कल हुई थी। बुधवार की दोपहर मुकुल कहार नाम के आरोपी ने मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर नीलम सिंह पर जानलेवा हमला किया था। आरोपी चोरी के इरादे से घर में घुसा था। विरोध करने पर चाकू से हमला किया था। चाकू मारकर महिला डॉक्टर को लहूलुहान कर दिया था। गंभीर हालत में महिला डॉक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H