शब्बीर अहमद, भोपाल। पन्ना जिले के नंदनपुर गांव में रुंझ नदीं में 6 शवों की तस्वीर सामने आने के बाद प्रदेश में हड़कंप मच गया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस मामले में जांच कराए जाने की मांग की है, साथ ही उन्होंने गांवों में स्वास्थ्य सेवाएं और संसाधान बढ़ाने का काम युद्ध स्तर पर करने के लिए कहा है।
कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, “शिवराज जी, अभी तक उत्तरप्रदेश और बिहार में गंगा नदी में बहते शवों की तस्वीरें हम देख रहे थे और अब मध्यप्रदेश में भी पन्ना ज़िले की अजयगढ़ तहसील के गाँव नंदनपुर में रुँझ नदी में 6 बहते शवो की दर्दनाक तस्वीरे सामने आयी है ? यह बेहद गंभीर मामला है। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह हो चली है। इस पूरे मामले में सरकार तत्काल संज्ञान लेकर इसकी पूरी जाँच करवाये और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएँ व संसाधन बढ़ाने का काम युद्ध स्तर पर करे।”
शिवराज जी, अभी तक उत्तरप्रदेश और बिहार में गंगा नदी में बहते शवों की तस्वीरें हम देख रहे थे और अब मध्यप्रदेश में भी पन्ना ज़िले की अजयगढ़ तहसील के गाँव नंदनपुर में रुँझ नदी में 6 बहते शवो की दर्दनाक तस्वीरे सामने आयी है ?
यह बेहद गंभीर मामला है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 12, 2021
इसे भी पढ़ें ः गंगा के बाद एमपी के इस नदी में लाशों का सैलाब, प्रशासन बेसुध