इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के खालवा में 45 वर्षीय महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है, जिसके बाद इस घटना को लेकर सियासत गरमा गई है। मामले को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने एक्स (X) पर पोस्ट कर सरकार को घेरा और महिला के साथ हैवानियत होने की बात लिखी। उन्होंने लिखा- बदमाशों ने इतनी दरिंदगी की कि महिला का गर्भाशय बाहर निकलना पड़ा। उनके पोस्ट के बाद मामला ने तुल पकड़ लिया है।
गैंगरेप के बाद महिला की मौतः अत्यधिक ब्लीडिंग के कारण तोड़ा दम, दो आरोपी को पुलिस ने लिया हिरासत में
इधर, खालवा थाना पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है और उनसे लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी महिला के परिचित बताए जा रहे है। महिला की मौत का कारण अत्यधिक खून बह जाना बताया जा रहा है। लेकिन यह नहीं बताया कि किस वजह से खून का अधिक स्त्राव हुआ है। एएसपी ग्रामीण राजेश रघुवंशी ने बताया कि मृतक महिला का पीएम होने के बाद पूरी स्थित स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है।
‘तेरी मां की नाक काट दी है, अब मैं जा रहा हूं’, पिता की बात सुन दौड़ते हुए घर पहुंचा बेटा, खौफनाक
पांढुर्णा की सच्चाईः एक ने जिला बना कर छोड़ा तो दूसरे ने मुंह मोड़ा, जिला तो बना पर दफ्तर नहीं ?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें