रेणु अग्रवाल, धार। शहर के हटवाड़ा स्थित पीडब्ल्यूडी के सरकारी भवन इमामबाड़ा परिसर को खाली करने के लिए प्रशासन ने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी कड़ी में सोमवार की रात राजस्व विभाग ने न्यायालय के आदेश पर 45 पेज का नोटिस चस्पा किया है। नोटिस की मानें तो ताजिया कमेटी के सदर अनवर खान, मोहम्मद सिद्दीकी सहित समस्त व्यक्तियों को उच्च न्यायालय के आदेश के पालन में दो सप्ताह के भीतर उक्त परिसर को खाली करना होगा।आदेश की तामिल इमामबाड़े के दरवाजे पर चस्पा की गई है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर शहर में पुलिस बल तैनात किया गया है

भवन किराएदार की हैसियत से उपयोग करती रही

बता दें कि हाईकोर्ट के आदेश के पालन में एसडीएम कोर्ट के निर्देश पर यह नोटिस इमामबाड़े पर चस्पा किया गया। न्यायालय ने कहा इमामबाड़ा भवन पीडब्ल्यूडी की संपत्ति है। पीडब्ल्यूडी के कब्जा लेने में वैधानिक कार्य करते हुए यह सिद्ध होता है कि ताजिया कमेटी शुद्ध रूप से भवन के किराएदार की हैसियत से उपयोग करती रही है। भवन का किराया नियमित रूप से जमा नहीं किया गया है। ताजिया कमेटी ने भवन पर वैधानिक रूप से बिना किसी अधिकार के अनधिकृत कब्जा किया हुआ है।

‘मैं फांसी लगा रही हूं, मेरी मौत का जिम्मेदार…’, विवाहिता ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में BJP नेता के

प्रशासन की लेट लतीफी का विरोध

बता दें कि सांस्कृतिक धरोहर रक्षा समिति ने हिंदू पंचायत का आयोजन किया था, जिसमें हटवाड़ा के सांस्कृतिक मंच यानी इमामबाड़ा पर बेदखली अधिनियम के तहत कार्रवाई करने में प्रशासन की लेट लतीफी का विरोध किया था। एवं 31 जुलाई को हिंदू समाज स्वयं ताला लगाने जाएगा यह बात हिंदू पंचायत में सर्वसम्मति से रखी गई थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H