सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार में दिनदहाड़े युवक के अपहरण मामले में पुलिस ने सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अपहृत युवक हेमराज को कोलार में ही आरोपियों ने छुपाकर रखा था। मुख्य आरोपी गोलू युवक हेमराज की पत्नी को लंबे समय से साथ रहने के लिए दबाव बना रहा था। पत्नी ने इनकार कर दिया था इस बात से आरोपी ने युवक हेमराज का अपहरण किया था। इस मामले में पुलिस ने दो कारें भी जब्त की है। शुक्रवार को कोलार सर्वधर्म इलाके से दिनदहाड़े युवक का अपहरण हुआ था। आरोपियों ने पत्नी को युवक के अपहरण की सूचना दी थी।

2 सगी बहनों से रेप: ट्यूशन टीचर ने बनाया हवस का शिकार, एक पीड़िता नाबालिग

बताया जा रहा है कि फरियादी की पत्नी के चलते बदमाश सत्या गुर्जर ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपहरण की इस वारदात को अंजाम दिया था। अपहरण हुए युवक हेमराज की पत्नी के दोस्त ने यह पूरी कहानी रची थी। महिला की इंस्टाग्राम पर आरोपी से जान पहचान हुई थी। जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई थी। आरोपी ने महिला से पति को छोड़कर अपने साथ रहने की बात रखी थी। जब महिला ने बात नहीं मानी तो आरोपी युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर हेमराज के अपहरण की वारदात को अंजाम दे डाला।

DIC अधिकारियों की मिलीभगत से 2.74 करोड़ की धोखाधड़ीः एनआरआई ने व्यापारी संजय जैसवानी पर लगाया फर्जीवाड़ा का आरोप 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m