कुमार इंदर, जबलपुर। बीजेपी नेता और पूर्व पार्षद के बेटों ने युवक को घर से बुलाया और चाकू से तबाड़तोड़ वार कर घायल कर दिए। घायल युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। युवक की मौत के बाद परिजनों का आक्रोश भड़क गया। आक्रोशित परिजनों ने शव के साथ सड़क पर जाम लगा दिया। सड़क जाम की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी और कांग्रेस नेता मौके पर पहुंचे। समाचार के लिखे जाने तक विरोध प्रदर्शन जारी थी। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी फरार बताया जा रहा है।

दरअसल मामला थाना माढ़ोताल अंतर्गत माढ़ोताल बस्ती का है जहां 25 दिसंबर की रात डेढ़ बजे घर से बुलाकर गोलू गोस्वामी की हत्या की गई थी। बदमाशों ने धारदार हथियारों से गोलू के शरीर पर कई वार किए थे। हमले के बाद घायल गोलू को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान आज दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों का बीजेपी नेता एवं पूर्व पार्षद बेनी पटेल के बेटे पर फोन कर बुलाने और हत्या का आरोप है। बीजेपी के पूर्व पार्षद के बेटों के खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज है। बताया जाता है कि पूर्व पार्षद और बीजेपी नेता के बेटे आदतन अपराधी है। हत्या के पीछे आपसी विवाद को वजह बताई जा रही है।

लोकायुक्त की कार्रवाई: निगम के सहायक दरोगा को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़

सीमा गोस्वामी, मृतक की रिश्तेदार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m