कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में भारत बांग्लादेश क्रिकेट मैच के विरोध को देखते हुए जिला प्रशासन सख्त हो गया है। मामले को लेकर कलेक्टर रुचिका चौहान ने प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। हिंदूवादी संगठनों के विरोध को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह आदेश जारी किया है।

जारी आदेश में कहा गया है कि किसी भी जाति समुदाय प्रदर्शन के खिलाफ पोस्ट पर कार्रवाई होगी। विरोध और प्रदर्शन से जुड़े विषय को लाइक व शेयर करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। किसी भी प्रकार का धरना प्रदर्शन भी 6 अक्टूबर तक प्रतिबंधित किया गया है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने धारा 163 के तहत प्रतिबंध आदेश जारी किया है। बता दें कि 6 अक्टूबर को ग्वालियर में भारत बांग्लादेश के बीच T20 मैच होना है। 11 हिंदूवादी संगठन बीते एक सप्ताह से मैच को लेकर विरोध दर्ज कर रहे हैं।

नेपाल में फंसे MP के श्रद्धालु पहुंचे भारतः डिंडोरी जिला प्रशासन की टीम 7 लोगों को लेकर गोरखपुर पहुंची,

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m